NEWSPR डेस्क। शिवहर के ताजपुर गांव में एक मां ने अपने दोनों बच्चों को छत से फेंक कर मार दिया। इसके बाद उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन बच गई। जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने इतना भयानक कदम उठाया। सास से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद महिला छत पर गई और दोनों बच्चों को फेंक दिया। जिसमें 6 साल का अजीत कुमार और 3 साल के छोटू बाबू की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
तरियानी छपरा स्थित ताजपुर गांव निवासी मुकेश सहनी की पत्नी पूजा कुमारी का झगड़ा सास गीता देवी से हुआ था। जिसके बाद गुस्से में उसने अपना परिवार खत्म करने की ठान ली और ये कांड कर दिया। बताया जा रहा कि पैसों को लेकर उनमें झगड़े होते थै। पूजा के पति मुकेश पंजाम में रह कर काम करते हैं। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की रात पूजा ने अपने दो बेटों को छत से फेंक दिया।
जिसके बाद पूजा ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी स्थिती नाजुक बताई गई। इस मामले में एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि तरीयानी छपरा थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मुकेश सहनी के दो बेटों की मौत हुई है। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना नहीं दी गई है। चौकीदार से मामले की सूचना मिली है. बच्चों के शवों को दफना दिया गया है। मामले की जांच होगी।