मोतिहारी में धूमधाम से जारी है अनंत चतुर्दर्शी की तैयारी, कांवरिये लाखों की संख्या में करेंगे जलाभिषेक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी से चतुर्दशी के दिन बाबा सोमेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालुओं का जत्था निकल चुका है। ढाका अनुमंडल के बेलवा घाट से जलबोझी कर कांवरिये अनंत चतुर्दर्शी के दिन लाखों की संख्या में जलाभिषेक करेंगे। इसी को लेकर पूरे जिले के भक्त श्रद्धालुओं के साथ अन्य जिले व नेपाल के भक्त अपनी कांवर यात्रा शुरू कर चुके हैं।

भोजपुरी और हिंदी गानों की सुमधुर धुन पर बाबा के भक्त दर्शन करने के लिए लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा करके बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकले। सैकड़ो की संख्या में भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नाचते व गाते हुए बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार मे हाज़री लगाने जा रहे हैं।

बोल बम के जयघोष व बाबा सोमेश्वरनाथ की जय के नारे लगाते हुए ये भक्त लगभग 110 किलोमीटर की दूरी कब व कैसे पूरी करते हे, किसी को नही पता। ये तो बाबा की ही कृपा है कि लाखों भक्त श्रद्धालु बिना किसी विशेष परेशानी की इतनी लंबी यात्रा को बड़े ही आसानी से पूरा करते और बाबा को जल चढ़ाते हैं।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article