पूर्वी चंपारण के DM को राष्ट्रपति ने नेशनल वाटर अवार्ड से किया सम्मानित, जल संरक्षण में पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में बिहार नंबर 1

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। बता दें कि आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्वारा जल संरक्षण/प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला – पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में पूर्वी चंपारण, बिहार को प्रथम पुरस्कार मिला ।

राष्ट्रीय स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले को यह सम्मान मिलना। पूरे चंपारण के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है की जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के कुशल नेतृत्व में जल संरक्षण एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। जिससे जिले जलस्तर को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। इसके लिए मोतिहारी जिले को नेशनल वाटर अवार्ड्स प्राप्त हुआ है। जिले में अबतक 315 तालाबों का विकास करते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ मत्स्य पालन को भी प्रोत्साहित किया गया है।

Share This Article