मोतिहारी जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, जीत के पोस्टर में बीजेपी सांसद को बताया जा रहा किंग मेकर, मिल रही ढेरों बधाइयां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस ने अपनी तरफ कर लिया। इस बार अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी से छिन गई। कांग्रेस नेता गप्पू राय की पत्नी ममता राय ने आज रिकार्ड अंतर से अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली। वहीं महागठबंधन की इस जीत पर बीजेपी सांसद को बधाई मिल रही है। महागठबंधन के नेता पूर्वी चम्पारण के भाजपा सांसद राधामोहन सिंह को बधाई देते नहीं थक रहे। राजद के एक पूर्व विधायक फैसल रहमान ने तो बजाप्ता मोतिहारी शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाकर राधामोहन सिंह को बधाई दी है।

इसके साथ ही बीजेपी सांसद को पूर्वी चम्पारण का किंगमेकर बताया है। जानकार बताते हैं कि बीजेपी विधायक को घेरने के लिए सत्ताधारी जमात ने दल की लक्ष्मण रेखा तोड़ दी थी। दरअसल 2016 में पूर्वी चम्पारण जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव भाजपा विधायक पवन जायसवाल की पत्नी प्रियंका जायसवाल जीती थी। इस बार भी वो अध्यक्ष की दावेदार थीं लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक प्लेटफार्म पर आ गये। सत्ता पक्ष के नेता पर्दे के पीछे से व महागठबंधन के नेता सामने से भाजपा विधायक पवन जायसवाल की रणनीति फेल करने में जुटे रहे।

अंदर ही अंदर बीजेपी-जदयू समेत महागठबंधन के नेता इस बार बीजेपी विधायक पवन जायसवाल की पत्नी को किसी कीमत पर अध्यक्ष पद से बेदखल करने में जुगत में रहे। सबने महागठबंध के नेता गप्पू राय की पत्नी ममता राय को आगे कर दिया। 57 सदस्यों वाली पूर्वी चंपारण जिला परिषद के पार्षदों की गोलबंदी कर करीब 10 दिनों तक लखनऊ में रखा गया।

आज जब अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ तो अपने पाले में पार्षदों का समर्थन नहीं देख निवर्तमान अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल उम्मीदवार नहीं बनी। अध्यक्ष के लिए ममता राय व नीतू गुप्ता ने नामांकन किया। चुनाव में ममता राय को 45 मत एवं नीतू गुप्ता को 10 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांग्रेस नेता गप्पू राय की पत्नी ममता राय जिला परिषद अध्यक्ष चुन ली गईं।

जानकार बताते हैं कि इस बार सत्ताधारी दल के नेता व विपक्षी दल के नेता एकजुट हो गये थे। सभी बीजेपी के ढ़ाका से विधायक पवन जायसवाल को घेरने और पत्नी को किसी कीमत पर अध्यक्ष नहीं बनने देना चाहते थे। जब रणनीति सफल हो गई तो राजद नेताओं ने बीजेपी के ही मोतिहारी से सांसद राधामोहन सिंह को इसका श्रेय दिया है और उन्हें लख-लख बधाइयां दी हैं।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article