मोतिहारी में छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घुस्से और लाठी-डंडे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहीर में छोटे से जमीन के टुकड़े के लिये जमकर मारपीट हुई है। दोनों गुटों के लोगों के बीच जमकर लात-घुस्से और लाठी डंडे चले हैं।

दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो गुटों के लोग एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। एक छोटे से जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है ।तस्वीरें जो सामने आई है, वो रोंगटे खड़ी करनेवाली है। एक पट्टीदार मामूली विवाद को लेकर अपने ही भाई-भतीजे पर हमला कर दिया। बीभत्स तरीके से उनकी पिटाई की जाती है। इस मारपीट में कई लोग जख्मी हो जाते हैं। दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर लप्पर-थप्पर, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला करते हैं, लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर सिर्फ देखते रह गये हैं। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के परेवा तुरहा टोली की है। यहां के साधु साह और देवी साह एक दूसरे के पट्टीदार है। ये खूनी संघर्ष उन्ही के लोगों के बीच हुई है। इस मारपीट में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Share This Article