मोतिहारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा नवरात्री का पहला दिन, माता के आगमन के अवसर पर किया जलबोझि, कोरोना गाइडलाइंस का भी पूरा पालन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर दुर्गा चौक पर नवरात्री के पहले दिन ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला रहा। नवरात्री के पहले दिन 1001 कुंवारी कन्याओं और छोटी-छोटी बच्चियां ने हाथों में कलसा लेकर जलबोझीं में भाग लिया। जलबोझीं दुर्गा चौक से लेकर बरियारपुर मस्जिद चौक होते हुए सेन्दुरीया घाट तक हजारों भक्त पहुंचे।

जिसेके बाद आचार्य रूपेश कुमार ओझा ने विधिवत पूजा अर्चना की और भक्तों ने जल भरा। वहीं आचार्य रुपेश ओझा ने बताया कि माता का आगमन डोली पर हो रही जो शुभ संकेत नहीं लेकिन माता की विदाई हाथी पर होगी जिससे देश को लाभ मिलेगा। पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू ठाकुर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बरियारपुर चौक पर 22 साल से पूजा का आयोजन किया जाता है। इस साल करोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन आई है उसका पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाया जा रहा।

पुजारी ने बताया कि इस साल गुरुवार के दिन कलश स्थपना है और दुर्गा मां का डोली में आगमन है जो अच्छा नहीं है। डोली से आगमन होना महामारी की व्रद्धि होने का संभावना है लेकिन विजय दशमी शुक्रवार को है जानेका वाहन गजराज( हाथी )से जा रही हैं, उससे बहुत अच्छा माना जाता है, जिससे धन, धान में व्रद्धि होगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article