NEWSPR डेस्क। मोतीहारी चंद्रहिया के मध्य विद्यालय प्रांगण में जीविका दीदियों ने वहां स्थित 100 वर्षीय पुराना पीपल और पाकड़ के विशाल पेड़ की रक्षा के लिए रक्षाबंधन के कार्यकर्म का सफल आयोजन किया। उन्होंने 100 साल पुराने पेड़ को राखी बांधी और हमेशा उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी कपिल अशोक भी उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पुराने वृक्ष के सम्मान में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा गया ताकि पुराने वृक्ष का संरक्षन हो सके। इसके साथ ही समारोह में विशाल वृक्ष के सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया गया। उन्होंने कहा कि वह शपथ लेते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।इस पुराने विशाल बरगद के पेड़ की सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों को नीम का पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं सूखाड़ आपदा के पश्चात भी पुराने वृक्ष जिंदा हैं। इनके आसपास एक अच्छा समाज संगठित होता हैं। पुराने वृक्ष स्थानीय स्तर पर पूजनीय भी होते हैं। जिलाधिकारी ने पूर्वी चम्पारण वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “चंपारण के प्रहरी -पुराने वृक्ष ” को बचाने के मुहिम में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जल ,जीवन ,हरियाली के उद्देश्य को पूरा करना है , साथ ही पुराने वृक्षों के बारे में बच्चों को शिक्षा भी दी जाएगी ।
इस अवसर पर उनके साथ उप विकास आयुक्त, कमलेश कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए, राकेश रंजन, ओएसडी नीतेश कुमार, डीपीएम मनरेगा-अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, प्रधानाचार्य राजेश्वर यादव ,स्थानीय ग्रामीण मंडल दल के सदस्य एवं जीविका समूह की दीदियां आदि उपस्थित रहे।