सुशासन पुलिस की गुंडागर्दी: बीमार मां की दवा लेने गए छात्रों को पुलिस ने जमकर पीटा, पंचर दुकान पर पुलिस ने की गाली गलौज, फिर थाने में पिटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस की गुंडई की ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। जानकारी के मुताबिक बीमार मां की दवा लेने गए 2 भाइयों पर पुलिस ने बेवजह लाठियों की जमकर बौछार कर दी। इतना ही नहीं पुलिस ने थाने में ले जाकर भी उनको बेरहमी से पीटा। दरअसल छात्रों को बाइक का पंचर बनवाना महंगा पड़ गया।

पैर हाथ बांधकर थाने में पिटाई

पंचर दुकान पर सादे ड्रेस में पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को पंचर दुकान पर ही जमकर पिटाई की। बाद में दुकान से उठाकर थाना ले गए और हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई की। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा। ऑडियो में पुलिस की लाठी की आवाज और दोनों भाइयों की जान की गुहार लगाने की आवाज स्पष्ट सुनी जा रही। जानकरी के मुताबिक ऑडियो व तस्वीर फेनहारा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जो कि 30 सितंबर की है। पीआर बॉन्ड पर छूटे दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उसके बाद दोनों भाइयों ने डीआईजी,एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि फेनहारा थाना क्षेत्र के मड़पा मोहन गांव के दो भाई बीमार मां की दवा लाने देवकुलिया चौक गए थे। बाइक में हवा कम होने पर रितिक नाम का छात्र पंचर दुकान पर हवा भरवाने गया। इसी बीच सादे लिबास में फेनहारा थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल प्राइवेट गाड़ी से पंचर दुकान पर पहुंचे। जिसके बाद वह दुकानदार से पहले हवा भरने के लिए दबाव बनाने लगा। इतने में पंचर दुकान पर खड़ा युवक द्वारा बीमार मां की दवा लेने की बात कहकर पहले उनके बाइक में हवा डालने की बात कही। जिसके बाद आग बबुला हुई फेनहारा पुलिस उनसे गाली गलौज करने लगी।

बॉन्ड पर दोनों भाई को छोड़ा

इसके साथ ही गाड़ी से डंडा निकाल कर छात्र की पिटाई शुरू कर दी। तबतक दूसरा भाई दवा लेकर बाइक दुकान पर पहुंचा तो भाई की पिटाई देख कर उसे छोड़ने का गुहार लगाया लेकिन पुलिस ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के पिटाई के दौरान ही किसी ने ऑडियो बना लिया गया। दुकान पर पिटाई के बाद थाने लेजाकर भी उनकी पुलिसवालों देवारा जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों से पीआर बॉन्ड पर दोनों भाई को छोड़ा। वही पुलिस ने परिजनों से पीआर में लिखवाया की पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। बाद में परिजनों ने दोनों भाइयों को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया।

पीड़ित दोनों भाइयों ने पुलिस की इस बर्बरतापूरक पिटाई की शिकायत डीआईजी ,एसपी व मानवाधिकार को लिखित आवेदन देकर किया है। पुलिस की इस करवाई की चर्चा गांव गांव में हो रही है। पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदधिकारी के निर्देश पर जांच मिला है। जांच करके रिपोर्ट वरीय पदधिकारी को भेजा जाएगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article