मोतिहारी, पूर्वी चंपारण (बिहार): पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार, 23 मार्च 2025 को पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 7.5 किलोग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।चार तस्कर चिन्हित, मुख्य आरोपी नूर मोहम्मद फरारइस ऑपरेशन में पुलिस ने चार तस्करों की पहचान की है, जिनमें मुख्य तस्कर नूर मोहम्मद का नाम सामने आया है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।
गुप्त सूचना से मिली सफलता-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। नकरदेई थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।