मोटरसाइकिल लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है इस वारदात में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं जब पीरपैंती से तेयोर जाने वाली सड़क पर सिंघिया नाला के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों को रोका और उनके साथ मारपीट करते हुए.

मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिए पीड़ितों की पहचान विष्णु कुमार और संतोष कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो अपने घर लौट रहे थे उनकी मोटरसाइकिल संख्या JH18G 1839 थी पीड़ितों ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की। अगले ही दिन, यानी 28 अप्रैल को थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article