मोतीहारी में सड़क पर दंपति से दुर्व्यवहार: थानेदार समेत पाँच पुलिसकर्मी निलंबित, होमगार्ड बर्खास्त

Jyoti Sinha

मोतीहारी में घटित एक शर्मनाक घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक दंपति से दुर्व्यवहार का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और न्यूज पर नेशन चैनल पर प्रसारित हुआ, डीआईजी हरिकिशोर राय ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की। थानेदार समेत पाँच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया, वहीं महिला से बदसलूकी करने वाले होमगार्ड को न केवल ड्यूटी से हटाया गया, बल्कि उसका अनुबंध भी तत्काल रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।

घटना 10 अगस्त की शाम करीब सात बजे छतौनी थाना क्षेत्र के चीनी मील रोड की है। वाहन जांच के दौरान पुअनि अनुज कुमार और होमगार्ड सुरेंद्र साह ने अपाचे बाइक पर सवार पिंटू कुमार (पिता – आशदेव यादव, निवासी – जमुतापुर, थाना – कल्याणपुर) को उनकी पत्नी अनुराधा कुमारी और साली अमिषा कुमारी के साथ रोक लिया। पहचान पत्र मांगने पर अमिषा का आईडी दिखाने में हुई थोड़ी देर पर विवाद शुरू हो गया।वायरल वीडियो में साफ़ दिखा कि महिला और उनके पति के साथ सड़क पर ही धक्का-मुक्की की गई और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई। यह आचरण न केवल अनुशासनहीनता था, बल्कि कानून की सीमाओं को भी लांघता हुआ नज़र आया।डीआईजी हरिकिशोर राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटनास्थल, थाना और एसडीपीओ कार्यालय का दौरा किया। जांच में पुअनि अनुज कुमार को महिला से अभद्रता और पिंटू कुमार से धक्का-मुक्की का दोषी पाया गया।

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, पुअनि इन्द्रकांत कुमार, पुअनि आरिफ हुसैन और पुअनि मोहिनी कुमारी पर भी आरोप साबित हुए कि उन्होंने दोषियों का पक्ष लिया और पीड़ित पक्ष को डराने-धमकाने की कोशिश की।परिणामस्वरूप, इन पाँचों पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं, होमगार्ड सुरेंद्र साह पर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप पुख्ता होने पर उसका अनुबंध रद्द कर दिया गया और ड्यूटी से हटा दिया गया।डीआईजी की इस कड़ी कार्रवाई ने चंपारण रेंज में हलचल मचा दी है। थाना स्तर पर पावर के दुरुपयोग और लापरवाही की यह घटना पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि क्या आगे भी ऐसे मामलों में इसी तरह की फुर्ती और सख़्ती बरकरार रहेगी या यह केवल एक मिसाल बनकर रह जाएगी।

Share This Article