औरंगाबाद से सांसद और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तीसरी लहर समाप्त होने के बाद कोरोना को हमेशा के लिए भूल जाने की मंशा पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है। एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। औरंगाबाद में लगभग दो महिने के बाद एक ही परिवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने वालों में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी शामिल हैं। सांसद ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।

जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार की शाम शहर के ओवरब्रिज के पास बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, प्रभारी मंत्री जनक राम, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, विधायक डब्लू सिंह, समाजसेवी प्रमोद सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। इनके अलावा सैकड़ों लोगों ने भी वहां मौजूद थे।

कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं था। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ, तो जिले में संक्रमितों की संख्या को गिनना आसान नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने स्पष्ट कहा कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जो भी लोग वहां पहुंचे थे, वे अपनी कोरोना जांच करा लें। साथ ही सात दिनों के लिए क्वारंटीन हो जाएं।

गौरतलब है कि लगभग दो माह बाद औरंगाबाद में सांसद और उनकी पत्नी के रूप में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वैसे जिले में प्रारंभ से अब तक 19 हजार 536 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 56 लोगों की मौत भी हुई है। इधर, सांसद सुशील कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके संपर्क में जो भी लोग आये हैं, वे कोरोना जांच करा लें।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article