पावापुरी रोड स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया रवाना

Patna Desk

पावापुरी रोड स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रवाना किया। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जेडीयू नेता भवानी सिंह, एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ के साथ मिलकर राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति सभी ट्रेनों का ठहराव करने की मांग रेल मंत्री से की गई है और उन्हें उम्मीद है कि 2-3 महीने में बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का भी ठहराव यहां चालू किया जाएगा। एडीआरएम अनुपम कुमार ने कहा कि पावापुरी रोड स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर पावापुरी रोड स्टेशन पर यात्री सेड और विश्रामगृह का निर्माण कराया जाएगा।

Share This Article