भागलपुर में MSME EXPO 2025 का आयोजन, महिला और लघु उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन

Jyoti Sinha

भागलपुर में महिला एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए WECS ASSOCIATION की ओर से MSME EXPO 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक सैंडिश कंपाउंड में चलेगा।

इस कार्यक्रम को लेकर आज सैंडिश कंपाउंड में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में WECS एसोसिएशन की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने बताई कि यह एक पंजीकृत गैर-लाभकारी संगठन है, जो महिला उद्यमियों और छोटे उद्योगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है।कल्पना कुमारी ने यह भी बताई कि कार्यक्रम के हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सचिव ममता कुमारी, फाउंडर डॉक्टर चेतना प्रीति, कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रीति सिंह, सुशील प्रसाद, उपाध्यक्ष इला और मनोज पंडित सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article