‘मुखिया जी, याद कर लें’ जाने सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा

PR Desk
By PR Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री हर घर नल का जल और हर घर तक पक्की गली-नाली योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग से आग्रह किया है कि पंचायत सरकार भवन के लिए अतिरिक्त राशि दें। हर पंचायत में उच्च माध्यिमिक विद्यालय के लिए भी राशि मांगी है। राशि वे दे देंगे तो बहुत तेजी से पंचायत सरकार भवन बनेगा। इस भवन में पंच-सरपंच के लिए भी जगह दिए गए हैं।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा के समय भी मुखिया से काम लिया जाता है, पर कुछ जगहों पर वे लोग कहे हैं कि सारा काम उनलोगों के द्वारा ही किया जा रहा है। सरकार कुछ नहीं कर रही है। इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया जी, याद कर लें। जबसे हमलोगों को काम करने का मौका मिला, तभी से हमने कहा है कि केवल हम ही सरकार नहीं हैं। ग्राम पंचायत भी सरकार है। इसलिए पंचायतों में बन रहे भवन का नामकरण किया गया है, ‘पंचायत सरकार भवन’। पंचायत सरकार के आप ही मुख्य हैं। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए मुखिया को ही राशि आवंटित की जाती है। एक करोड़ से अधिक की राशि का भवन आपको बनना है।

Share This Article