चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, भव्य सजा है मां मुंडेश्वरी का दरबार, दर्शन पूजन के लिए सभी तैयारियां पूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चैत्र नवरात्रि की आज से शुरूआत हो गई है। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापना किया जाएगा और मां का पूजा आराधना प्रारंभ किया जाएगा। इसको लेकर मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। इसी के मद्देनजर कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर को भी भव्य सजाया गया है। सुबह से भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है। जिससे दर्शन पूजन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

बता दें कि सुप्रसिद्ध मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंचती है। उन्हें किसी भी तरह की असुविधा ना हो और शांतिपूर्वक पूजन करें। इसके लिए मंदिर प्रबंधन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं मां का दरबार लाल एवं पीले फूलों से सजा दिया गया है। 9 दिन तक चलने वाले इस नवरात्रि में भक्तों को दर्शन करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन के द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी है। बताते चलें कि कोरोना की वजह से दर्शन पूजन करने की पहली बार पूर्ण रूप से छूट मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंचेगी। जिसे लेकर पहले से ही सभी तैयारियां की जा चुकी है।

कैमूर से ब्रजेश की रिपोर्ट

Share This Article