NEWS PR DESK- मुंगेर मे रिल बनाने के चक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत तो तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल । बरियारपुर सुल्तानगंज नेशनल हाईवे 80 पर बस से टकरा जाने से हुआ यह हादसा । परिजनों में मचा कोहराम तो गांव में पसरा मातमी सन्नाटा ।
इस वक्त मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है, मुंगेर मे हाइवे पर रील बनाने का शौक बाइक सवार तीन दोस्तों को महंगा पड़ गया। इसमें से दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया । मृतक दो युवक और घायल की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमारपुर निवासी शुभम और आनंद कुमार के रूप में हुआ तो घायल की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई।
तीनों दोस्त 10 वीं के छात्र थे। घटना को ले प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त एक बाइक पे सवार हो नेशनल हाईवे 80 पर रील और वीडियो बनाते हुए सुल्तानगंज की तरफ जा रहे थे। पर उसी समय रील बनाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की नजर इधर से उधर हटी और तभी कल्याणपुर फुलकिया के पास खड़ी बस में बाइक ने सीधे जोड़दार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोड़दार थी कि काफी जोड़ का आवाज हुआ और टक्कर होते ही बाइक सवार एक युवक शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि स्थानीय लोग जब घायल आनंद और सोनू को अस्पताल ले जा रहें थे तभी आनंद की भी रास्ते में ही मौत हो गई । सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायल युवक को बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गए। वहीं इस मामले में मृतक आनंद के मामा धनराज ने बताया कि तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे और तभी यह हादसा हो गया ।
वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ले हमेशा जागरूकता फैलाया जाता रहा पर इसके वाबजूद भी खास कर युवा इस बात को नहीं समझ पा रहे और हादसे के शिकार हो जाते है। ऐसे में मुंगेर की जनता से अपील है कि वे हमेशा ट्रैफिक रुल का पालन करते चले , हेलमेट लगाए , बाइक या गाड़ी ओवर स्पीड न चलाएं , ट्रिपल लोडिंग न करें , बाइक या गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करें ।