NEWS PR DESK- मुंगेर सदर अस्पताल परिसर अवस्थिति प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जो आम जनों को उच्च गुणवत्ता वाली सभी मेडिसिन काफी कम कीमतों में उपलब्ध करवाता है। और इस जन औषधि में सभी कुछ ठीक ठाक चल रहा है या नहीं चल रहा , या जन औषधि कही बाहर की दवाएं तो नहीं बेच रहा , या जन औषधि के द्वारा आम जनों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाया जा रहा की नहीं इसी को ले मुंगेर सिविल सर्जन ने dio को जन औषधि केंद्र के औचक निरीक्षण के लिए तीन सदस्यीय टीम को जन औषधि केंद्र भेजा ।
जहां टीम के औषधि केंद्र में पहुंच , कई दवाओं की जांच की , बाहर की दवा तो इस काउंटर पर नहीं बिक रही इसकी भी जांच की गई , लोगों को कैश मेमो दिया जा रहा है कि नहीं सहित कई तरह की जांच को यहां किया गया । और जिसके बाद टीम के द्वारा की दवाओं का सैंपल भी संग्रहित किया गया।
जिसे टीम पाने साथ ले गई । जहां उन दवाओं को जांच की जायेगा। हालांकि जानकारी के अनुसार इस औचक निरीक्षण में dio की टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा । और जांच के बाद वह रिपोर्ट बना अपने साथ लेते गई ।