NEWSPR DESK- मुंगेर मे बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के बिहार स्वीप आईकॉन चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा आज मुंगेर में कार्यक्रम आयोजित कर आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता घरों से निकल मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर विधान सभा क्षेत्र स्थित रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार स्वीप आइकॉन मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर, डीएम अनिमेष कुमार , सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बनाए गए गाना के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिय जागरूक किया। उन्होंने अपने लोक गीतों के माध्यम से बताया कि लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान करना जरूरी है। उन्होंने बताया की हमारा देश दुनिया का सबसे पहला और बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इस कारण हमारी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति मतदान करे। ताकि लोकतंत्र जिंदा रहे ।
अपने कार्यक्रम के दौरान इसके बाद उन्होंने मैथिली लोकगीत एवम देश भक्ति के साथ-साथ लोगों की मांग पर भक्ति गीत भी सुनाया। उन्होंने लगातार आठ गीत गाए तथा लोगों को खूब झुमाया। अपने दिए गए बयान में लोक गायिका मैथिल ठाकुर ने कहा मुंगेर में उन्हें काफी सम्मान मिला है अब तक प्रथम फेज से लेकर अब तक 10 जगहों पे कार्यक्रम कर चुकीं है और लोगों का काफी समर्थन मिल चुका हुआ ।
मतदाता अब मतदान के लिय जागरूक हो रहे है। पहले फेज से अब तक मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है । उन्होंने ने अपने बयान का अंत एक मैथली गीत के दो लाइन गा समाप्त किया ।