अवैध हथियार निर्माण कारखाने का भांडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी के लिए पूरे देश में बदनाम है।पु लिस समय समय पर इस अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए इनके विरुद्ध छापेमारी करती चली आ रही है। पुलिस ने इसपर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिले का कोई सा भी इलाका नहीं छोड़ा है।

पहले ये दियारा इलाकों में अवैध हथियार निर्माण के धंधे को चला रहे थे। पुलिसिया दबिश के बाद इन लोगों ने जंगलो में शरण ले लिया था। पर अब इन लोगों ने शहरी इलाकों में पुनः अपना पैर पसारना शुरू किया है। जिसकी सूचना खबरियों के माध्यम से पुलिस को मिलने के बाद पुलिस विभाग के पैरों तले से जैसे जमीन सरक गई हो। इस सूचना पर मुंगेर SP जे0जे0 रेड्डी ने डीएसपी सदर नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मोहल्ले स्थित मो0 गुड्डू के घर पर छापेमारी करवाई।

तभी पुलिस ने गुड्डू के घर के अंदर अवैध हथियार निर्माण करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी दो लोगों मो0 सरफराज,मो0 आलम कैफी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ में मकान मालिक मो0 गुड्डू को भी गिरफ्तार किया गया है। मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने गुड्डू के घर से एक निर्मित देशी पिस्टल, 7 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण करने का ढेर सारा औजार बरामद किया है और इस मामले में गिरफ्तार तीनो लोगों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article