कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कि बैठक

Sanjeev Shrivastava

मुंगेर जिले में 6 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन का टीका 16 जनवरी से लगाया जाएगा।जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है।वहीं जिले में प्रथम चरण में कुल 6,691 लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीन का टीका लगाने के लिए किया गया है. जिसके लिए राज्स सरकार से जिले को कोविड-19 वैक्सीन

”सीएचएडीओएक्सआईएल” टीका का कुल 816 वायल आवंटित हुआ है. एक वायल में 10 लोगों के लिए वैक्सीन का टीका होगा. जो गुरूवार तक जिले को प्राप्त हो जाएगा. वहीं 15 जनवरी तक इसे सभी 6 चिन्हित टीका केंद्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. इन सारी बातों कि जानकारी जिलाधिकारी रचना पाटिल ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान दी।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ0 अजय कुमार भारती , डी0पी0एम0 मो. नसीम रजी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कोविड-19 वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ पीसी सिन्हा मौजूद थे।

मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में छह स्थानों को चिन्हित किया गया है-जिसमें सदर अस्पताल मुंगेर, जमालपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और तारापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ शहर के सेवायन नर्सिंग होम शामिल है। जहां प्रतिदिन 100 लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जाएगा. जिसमें प्रति व्यक्ति को 0.5 ml का डोज दिया जाएगा. जिसके 28 दिन बाद इन्ही लोगों को टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा. जबकि टीकाकरण के दौरान सभी टीकाकारण केंद्रों पर कुल तीन रूम बनाए गए है.

जिसमें प्रत्येक टीका लगाने वाले लोगों को तीन चरणों से गुजरना होगा. जिसके लिए पूर्व में ही ड्राय रन द्वारा इसकी तैयार की जा चुकी है. वहीं टीकाकरण के बाद प्रत्येक लोगों को आधे घंटे के लिए ऑर्ब्जबेशन रूम में रखा जाएगा. जहां टीकाकरण के बाद किसी प्रकार के साइडेफक्ट पर नजर रखी जाएगी. वहीं टीकाकरण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने बताया कि कोरोना का टीका लगाए लोगों को टीकाकरण स्थल पर ही आधा घंटा तक स्वास्थ्य कर्मी अपने ऑर्ब्जबेशन में रखेंगे. इसके लिए टीकाकरण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था और टीका लगाने पहुंचने वाले लोगों के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर तीन रूम बनाए गए है. जिसमें पहला वेटिंग रूम है. जहां टीका लगावने आने वाले चिन्हित लोगों को बैठाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें एक-एक कर वैक्सीनेशन रूम में ले जाया जाएगा.

जहां प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मी उनका सत्यापन कर उन्हें टीका लगाएंगे. जिसके बाद टीका लगाए गए लोगों को आधे घंटे ऑर्ब्जबेशन रूम में रखा जाएगा. जहां प्रर्याप्त मात्रा में बेड और बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है. वहीं टीकाकरण के आधे घंटे तक टीका लगाए गए लोगों में किसी प्रकार के रिक्शन की जांच को लेकर प्रत्येक केंद्र पर एक-एक चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि जिला स्तर पर भी डॉक्टरों की एक कमिटी बनायी गयी है. वहीं प्रत्येक केंद्र पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. ऑर्ब्जबेशन के दौरान किसी टीका लगाए जाने वाले लोगों रेफर करने की स्थिति होने पर उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया जाएगा.

 

Share This Article