मुंगेर जिले को मिले 718 नए शिक्षक। इन सभी शिक्षकों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इन सभी नवचयनित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण पोलो मैदान में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक सहित अधिकारियों द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए वैसे शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिन्होंने जिले में अपना काउंसलिंग का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न करा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 718 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया, उसमें सभी कोटि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हैं। मौके पर मुंगेर और तारापुर विधायक सहित एडीएम डीईओ और कई पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं नियुक्ति पत्र पा अभ्यर्थी भी काफी खुश दिखे ।