मुंगेर के डीएम ने की समीक्षा बैठक, लोन देने के मामले में बरती जा रही कोताही को लेकर बैंकरों को चेताया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित बैंकर्स, व्यवसायों, पीएमईजीपी लाभार्थियों, नये व्यवसाय लगाने के इच्छुक तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ डीएम नवीन कुमार ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान लोन देने के मामले में बरती जा रही कोताही को लेकर डीएम ने बैंकरों को चेताया। उन्होंने कहा कि लोन को आमदनी का नहीं, उद्योग का जरिया बनाएं। लोन प्राप्ति के साथ ही संबंधित उद्योग निर्माण एवं उसके मार्केटिंग पर फोकस करें।

बैठक की शुरुआत पीएमईजीपी के लाभार्थियों के बैकिंग संबंधी समस्याओं से की गयी। पर्दा, रेडीमेड गारमेंट्स, फर्नीचर, कोल्ड स्टोरेज, प्लास्टिक, ब्रानवायल, पेपर प्लेट, पेवर ब्लॉक निर्माण आदि उद्योगों में लोगों ने अपनी इच्छा जताई। जमालपुर के रंजन रानी, तारापुर के शमीमा खातून, श्याम पंडित, मुंगेर के शंकर साहा, तारापुर मियाज आदि ने अपने लोन प्राप्ति में बैंकिंग कठिनाई का जिक्र किया। लाभार्थियों ने बताया की लोन देने में बैंक कोताही बरत रही है। जिस कारण वे अपना उद्योग नहीं लगा पा रहे और सरकार को स्वरोजगार के सपने को धाराशाही कर रहे है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article