बिहार: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल रेसलिंग का आयोजन, आगलगी को लेकर लोगों को दिया सतर्कता का संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के चौथे दिन “फिट इंडिया मूवमेंट के तहत” साइकिल रेसलिंग का आयोजन किया गया। स्लोगन के साथ प्रतियोगी ने 15 किलोमीटर का रास्ता तय किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ऐसे हादसे को लेकर सतर्क लेने की बात कही और जागरूकता फैलाया।

बता दें कि इस दौरान अग्निशमालय प्रभारी पदाधिकारी, कर्मियों और मोहल्ले वासियों के सहयोग से अग्निशमालय काशतुरबा वाटर बड़ी बाजार से पुलिस लाइन ,पूरब सराय, ITC सिगरेट फैक्ट्री, लालदरवाजा, गोयनका, कोतवाली, नीलम सिनेमा चौक, मुंगेर रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, किला, अम्बेडकर चौक, सोझी घाट, लल्लू पोखर, खानकाह मोड़, कासिम बाजार, बिंदबारा मोड़, कोड़ा मैदान, भगत सिंह चौक, नगर निगम ऑफिस, स्टेट बैंक के रास्ते अग्निशमालय लगभग 15 KM की प्रतियोगिता की।

जिसका स्लोगन :1 आग को न ले हल्के में, आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना करे 2. आग से सुरक्षा ,घर की रक्षा 3. आग न हो भारी यदि पूरी हो तैयारी 4. अपने सुरक्षा अपने हाथ 5. जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा एक दिन दुनिया भी छोड़ेगे। जैसे स्लोगन दिए गए।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article