मुंगेर महासेतु बनकर लगभग तैयार, बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ेगी पुल, 25 दिसंबर को लोकार्पण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लंबे इंतजार के बाद मुंगर रेल सह सड़क पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर इसका उद्घाटन तय माना जा रहा। निर्माण कंपनी ने कहा 88 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सरकार द्वारा उद्घाटन की तिथि की घोषणा का इंतजार है।

18 साल के लंबे इंतजार के बाद इस पुल का सपना साकार हो रहा। इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आने वाली है। इस महासेतु के शुरू होने से उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच एक नया संबंध स्थापित हो सकेगा। मोकामा में राजेन्द्र सेतु और पटना में जेपी सेतु के बाद राज्य में गंगा नदी पर यह तीसरा रेल सह सड़क पुल होगा। अगले महीने इस महासेतु पर परिचालन शुरू हो जायेगा।

जानकारी के मुताबिक इस पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर, 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किया जाएगा और इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा। वर्षों से अटके रहने के कारण इसकी लागत करीब तीन गुना बढ़ चुकी है। इस परियोजना की लागत पूर्व में करीब 921 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर करीब 2774 करोड़ रुपये हो गयी है।हरियाणा की कंपनी एसपी सिगला द्वारा पथ निर्माण कार्य शुरू हुआ, पुल के उत्तरी किनारे से एनएच 31 हीराटोल तक 5.133 किलोमीटर तक पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है । पूल को एप्रोच पथ से जोड़ने के लिये सुपर स्टैकचर का अंतिम कार्य चल रहा है । इस मामले में निर्माण कम्पनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि एप्रोच पथ के निर्माण कार्य का 88 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article