NEWS PR डेस्क। मुंगेर में नयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने एक आई ए एस के बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मुख्य दरवाजा सहित घर के सभी कमरे का ताला हेक्सा ब्लेड से काटकर घर में रखा महगे महगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जवेरात, नगद रुपया सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर खोजी कुत्ता के साथ दलबल लेकर पहुंचे मगर किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हुई। इतवारा पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को चोरी की घटना सहित छती हुए समान एवं अज्ञात चोरों के बारे में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
घटना के संबंध में परिजन डॉ अमोद कुमार सिंह ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है वह रामानंद सिंह का घर है वह अपने शरीर का इलाज कराने अपना बेटा रवीश कुमार जो कि बिलासपुर में आईएएस के पद पर है वही गए हुए हैं इसी बीच चोरों द्वारा मौका पाकर बंद घर में हेक्सा ब्लेड की सहायता से मुख्य दरवाजा सहित घर के सभी कमरे का ताला काटकर कमरे के अंदर रखा एलईडी टीवी, लैपटॉप, टैब मोबाइल, मिक्सी मशीन, आयरन, रूम हीटर, महगे -महगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जवेरात, नगद रुपया सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर के लोग आने पर ही सही पता चलेगी चोरी में क्या-क्या सामान की छाती हुई है। फिलहाल उन्होंने बताया कि लगभग 4 से 5लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिस वक्त चोरी होने की संभावना है ठंड रहने की वजह से आसपास के लोग सभी अपने अपने घरों में सो गए थे जिस कारण किसी को चोरी की भनक नहीं लग पाई।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…