मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की गला रेतकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खस्सी का मांस खिलाओ चुनाव जीते कह के नक्सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया को शपथ लेने से पूर्व घर से बाहर बुला कर गला रेत उसकी हत्या कर दी । काफी लंबे अरसे के बाद नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कर पुनः गांव में खौफ व्याप्त कर दिया । सूचना के अनुसार नक्सलियों ने चुनाव में खड़ा नही होने की भी दी थी धमकी । परिजनों का रो रो के बुरा हाल ।

मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित लड़ाइयाँ टांड थानां क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ो की तराई में बसा छोटा सा खूबसूरत आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव में बीती रात नक्सलियों ने रक्त रंजित कर दिया । दरअसल आजिमगंज पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू  को बीती रात हथियार बंद नक्सलियों ने उसके घर से बाहर बुला कर घर से थोड़ी दूर पे ही ले जा उसकी गला रेत हत्या कर दी । हत्या के पीछे पंचायत चुनाव में जीत बताई जा रही है । दरसल नक्सलियों ने चुनाव से पूर्व ही क्षेत्र में एक मुखिया के पक्ष में ग्रामीणों को वोट देने का फरमान जारी करते हुए  मृतक मुखिया को चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी थी । पर परमानंद ने इन सबों को दरकिनार करते हुए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की ।  मृतक मुखिया का बेटा अभिषेक ने बताया कि बीती रात लागभग 9 बजे 6 की संख्या आये हथियार बंद नक्सलियों ने पहले तो घर मे घुस पापा को उठाया और कहा कि चुनाव जीते हो खस्सी खिलाओ उसके बाद घर से बाहर बुला कर घर से कुछ दूर ले जा गला रेत हत्या कर दी । साथ ही बताया कि उनके पिता 31 दिसम्बर को मुखिया पद की शपथ लेनेवले थे पर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी । हत्या के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया ।

मृतक मुखिया परमानंद टुड्डू रिटायर्ड रेलकर्मी श्यामसुंदर टुड्डू का छोटा बेटा है एक बेटा सेना में है तथा मृतक मुखिया खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन  कर अपने दो बेटा एक बेटी और पत्नी का भरण पोषण करता था । जनकारी के अनुसार वर्ष 2016 में भी मृतक ने चुनाव लड़ा था और उस समय भी नक्सलियों ने चुनाव न लड़ने की चेतावनी दी थी । हालांकि उस समय वो चुनाव न जीत सका । पर इस बार बदलाव के वियार में मृतक ने मुखिया पद के लिये आजिमगंज पंचायत में दांव खेला और जीत हासिल की । जानकारों के अनुसार इस बार भी मुखिया को नक्सलियों ने चुनाव न लड़ने कि हिदायत दी थी पर नक्सलियों के खौफ को दर किनार करते हुए चुनाव लड़ नक्सलियों के हिट लिस्ट में आ गया । वही इस मामले में मृतक के पिता और ग्रामीणों ने बताया की रात में जब उसकी हत्या कर दि गई तो उसके बाद उन लोगों को पता चला । साथ ही दबे जुबान से बताया कि नक्सलियों ने परिणाम भुगतने की पहले भी चेतावनी दी थी । हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । ज्यादा रात और नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस वहाँ ज्यादा कुछ नही कर सकी ।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article