मुंगेर में सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का काटा चालान, कई दुकानों को किया सील

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज मुंगेर में 82 लोग संक्रमित पाये गए हैं। जिले में अब एक्टिव संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 161 हो गयी है। वहीँ 30 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए आज डीएम नवीन कुमार और एसपी जग्गुनाथ रैड्डी उर्फ जला रैड्डी शहर में घूमकर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने वाले लोगों को जुर्माना भी लगाया। डीएम और एसपी ने सबसे पहले किला परिसर में कई लोगों का चालान काटा और फिर मुख्य बाजारों के हर चौक चौराहों पर घूमकर कई दुकान को भी सील कराया।

डीएम और एसपी ने बताया कि हमलोग लगातार कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं।आज भी लोगों को जागरूक करने और मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जो लोग या दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पकड़ा गया है उसका चालान काटकर मास्क दिया गया है। कई दुकानों को भी सील करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल से फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिया जाएगा जिसकी तैयारी कर ली गयी है। इसमें स्वास्थ कर्मी ,पुलिस ,सफाईकर्मी ,जीविका आदि लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क का प्रयोग करें।वहीँ इस अभियान को देखते हुए पूरे बाजारों में लोग भागते दिखे जिसे पकड़कर मास्क दिया गया तथा वैसे लोगों से फाइन वसूल किया गया।

Share This Article