मुंगेर में नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी, जंगल में चल रहे कई शराब भट्ठियों को किया गया नष्ठ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुलिस की सख्ती के बावजूद मुंगरे में शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस अवैध कारोबार को खत्म करने के लिये मध निषेद विभाग और जिला पुलिस संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई कर रही है। नक्सली इलाके के जंगलों में छपेमारी कर 12 शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया। साथ ही 2 हजार लीटर फुला हुआ महुआ जावा को नष्ट करते हुए 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया। हालांकि जंगल का आड़ लेकर शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।

मुंगेर में धरहरा थाना क्षेत्र के बरमन्नी जंगल में महुआ शरब निर्माण के विरुध विशेष जांच अभियान चलाय गया। इस अभियान में आबकारी टीम मुंगेर, शराब विरोधी टास्क फोर्स मुंगेर और धरहरा थाना ने कहा रूप से दूधर अभियान चलाय। टीम मे धरहरा थाना इंचार्ज रोहित क्र. आबकारी टीम के प्रभारी प्रणेश कुमार, धर्मवीर कुमार और शराब विरोधी टास्क फोर्स के प्रभारी लाल बहादुर सिंह अपने अपने दल बल के साथ शामिल थे। टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि आगे भी नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी अभियान में 45 लीटर चुलाई शराब, 2000 किलो जवा महुआ और 12 शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया।

Share This Article