Munger News : मुखिया प्रत्याशी का पति गिरफ्तार, 4 माह पूर्व के मामले में पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस पर हमला करने का है आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पंचायत चुनाव के पूर्व मुखिया प्रत्याशी के पति को पूर्व के केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार । मुखिया प्रत्याशी ने विरोधियों पे साजिश का लगाया आरोप । कहा चुनाव में हराने को ले रची गई साजिश । 20 अक्टूबर को असरगंज के 7 पंचायतों में होना है चुनाव ।

मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड के दस पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान होना है । और उसके पांच दिन पूर्व ही असरगंज थाना के द्वारा पूर्व में पुलिस पर हुए हमला के मुख्य आरोपी सह मकवा पंचायत के मुखिया पद के लिये प्रत्याशी मीनाक्षी देवी के पति पप्पू सिंह को पुलिस ने उसके घर मकवा पंचायत से गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया । वहीं अपने पति की गिरफ्तारी से नाराज मुखिया प्रत्याशी मीनाक्षी देवी ने पुलिस पर बर्बरता का और विरोधियों पे आरोप लगाते हुए कहा कि ये एक साजिश है जिसके तहत उसके पति कि गिरफ्तारी करवा दी गई है । प्रत्याशी ने बताया कि वह फिलहाल रहमतपुर पंचायत की पंचायत समिति है है और इस बार मकवा पंचायत से मुखिया में खड़ी हुई है । और जिस कारण उसके विरोधी उस पर हावी होना चाहते है।  यही कारण है कि उसके पति को गिरफ्तार करवा दिया गया ।

जकनकारी के मुताबिक चार माह पूर्व पप्पू सिंह के घर से शराब बरामद किया गया था । पप्पू सिंह और गांववालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें एक जवान को चेट लगी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article