मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप अपराधियों ने एक टोटो चालक कि मोबाइल लूट ली जिसका मुंगेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस लूट कांड का परदा फास किया है और चोरी कि मोबाइल के साथ अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।इस मामले मे मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुखबिरा निवासी टोटो चालक जीतू कुमार ने 3 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना मे एक आवेदन देकर लिखीत रूप में शिकायत किया कि वो 3 अक्टूबर को अपना टोटोलेकर मुर्गियाचक के पास पैसेंजर के इंतजार में खड़ा था कि तभी दो युवक उसके पास आए और चुरम्बा मस्जिद के पास से लकड़ी लेकर बेनिगीर जाना है कि बात की और भाड़ा तय कर के दोनों युवक उसके टोटो बैठ गए.
उसे लेकर बताए स्थान कि ओर चल दिए और रास्ते में सुनसान इलाके में मौका मिलते ही दोनो युवकों ने टोटो चालक को लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पहले अपने पहूंच कर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरे ने पूछताछ के क्रम पुलिस को अपना नाम मो० औरंगजेब ऊर्फ मोटका बताया जो मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है, पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरे ने बताया कि उसने और उसके एक अन्य मित्र ने इस घटना को अंजाम दिया है, इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि लूटा हुआ मोबाइल फरार हुए उसके मित्र के पास है जिसके बाद पुलिस ने गुलशाद के घर पर छापेमारी कर लूटा हुआ मोबाइल के साथ दो अन्य स्मार्ट फोन बरामद किया है और फरार हुऐ लुटेरे कि धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।