NEWSPR डेस्क। मुंगेर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जो कि अब ब्लड कंपोनेंट स्प्रेसन यूनिट बन गया है। यह लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका । सिर्फ मुंगेर ही नहीं बल्कि जिले के आसपास के कई जिले में अपनी सुविधा मुहैया करवा रहा।
मुंगेर सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेड क्रॉस के द्वारा संचालित ब्लड बैंक 1 साल पूर्व भी ब्लड कंपोनेंट स्प्रेसन यूनिट का लाइसेंस हासिल करने के बाद आज हर जरूरत मंद को ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट के मरीजों की जाना बचा रहा। इससे पहले ब्लड बैंक सिर्फ हॉल ब्लड की सप्लाय करता था। मगर अब यह एक हॉल ब्लड को पीआरबीसी,प्लेटलेट,प्लाज्मा और क्रायो कंपोनेंट में अलग कर एक यूनिट ब्लड से चार विभिन्न तरह के पेसेंटों ब्लड मुहैया करवाता है।
इसके साथ ही कल तक जहां लोगों को प्लेटलेट या अन्य ब्लड के कंपोनेंट के लिए भागलपुर, पटना जाना पड़ता था। अब वे मुंगेर ब्लड बैंक से ही ये सारी सुविधाएं ले पा रहे। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर फैज ने बताया कि जिले के आसपास के जिले जैसे लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगुसराय और सहरसा तक के लोगों की जान बचाने में यह ब्लड बैंक आज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा।
ब्लड बैंक को एक साल पहले डीजीएचएस द्वारा ब्लड कंपोनेंट स्प्रेसन यूनिट का लाइसेंस मिलने के बाद सा मुंगेर ब्लड बैंक में करोड़ों रु की लागत से लगे विभिन्न तरह के अत्याधुनिक मशीनों को संचालित करने के लिए एक प्रभारी एक अधिकारी, चार टेक्नीशियन और एक नर्स को प्रभार दिया गया है।
ताकि किसी भी मरीज को जल्दी से उस के जरूरत का ब्लड कंपोनेंट मिल सके। सीनियर टेक्नीशियन संजय बताते हैं की पहले किसी को प्लेटलेट या पीआरबीसी या अन्य कंपोनेंट की जरूरत पड़ता था तो वे उसे एक यूनिट हॉल ब्लड ही चढ़ाया जाता था जिसे ब्लड बैंक हमेशा ब्लड की कमी से जूझता रहता था। पर अब ब्लड बैंक में 95 यूनिट ब्लड है और सारे तरह के ग्रुप वाले पेसेंटों के लिए यहां ब्लड उपलब्ध है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट