मुंगेर पुलिस कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क का मुंगेर एसपी ने किया उद्घाटन

Patna Desk

हमारे जो सैनिक रिटायर्ड कर चुके या सेवा में रहते हुए बॉर्डर पर तैनात हो देश की रक्षा कर रहे है। ऐसे में सीमा पर तैनाती के दौरान घरेलू जिम्मेवारियों को पूरा करने में कठिनाईयाँ का सामना करते है, जैसे-उनकी अधिकांश समस्या कानून व्यवस्था एवं भूमि – विवाद से संबंधित या परिवार की सुरक्षा को ले कर रहता है ।

जिसको ले एक सैनिक सीमा पे रहते हुए चिंतित रहता है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय इन सब बातों का ध्यान में रखते राज्य के सभी जिलों में सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया जाए । जिसको ले आज एसपी, मुंगेर सैयद इमरान मसूद के निर्देशन में मुंगेर जिला अंतर्गत “सैनिक हेल्प डेस्क” का गठन एसपी कार्यालय में किया गया है। एसपी ने बताया कि सेवारत / सेवानिवृत सैनिकों की समस्या का समाधान हेतु मुंगेर जिला अंतर्गत प्रत्येक गुरूवार को समय- 1 बजे से 2 बजे तक “सैनिक बंधु” द्वारा बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान सैनिकों की समस्या निवारण की विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी । साथ ही कहा कि सैनिक अपनी समस्या ऑनलाईन/ऑफलाईन आवेदन के माध्यम से दर्ज कर सकते है।

Share This Article