मुंगेर SP के निर्देश पर दियारा में छापेमारी, 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एसपी के निर्देश पर गठित मुफ्फसिल थाना और जिला सूचना इकाई की गठित टीम ने गंगा पार दियारा में छापेमारी की। इस दौरान दियारा के आड़ में संचालित 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। जहां से पुलिस ने 3 निर्मित पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, कई अर्धनिर्मित हथियार और हथियारों के पार्ट्स के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले कई उपकरणों को पुलिस ने हथियार निर्माण में संलिप्त 3 हथियार तस्कर संजय महतो, बबलू शर्मा और कुंदन मंडल को गिरफ्तार किया है।

जेजे रेड्डी ने पीसी के दौरान पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से पुलिस की टीम इस हथियार निर्माताओं के अड्डे की तलाश में थी और जब सूचना पक्का हुआ तो पुलिस द्वारा नाव से दियारा जा छापेमारी कर इन सबका उद्भेदन किया। वहीं पकड़ाए गए आरोपियों में दो बबलू शर्मा और संजय महतो का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है।

मुंगेर में हथियार तस्करी और निर्माण से जुड़े धंधेबाज उस समय ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं जब बिहार से सटे राज्यों में चुनाव की घोषणा हो जाती है। यही वजह हैं की काफी दिनों से लगभग बंद पड़े हथियार निर्माता और तस्कर यूपी चुनाव के आते ही सक्रिय हो गए। जब यह सवाल एसपी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की अभी इस बात का साक्ष्य नहीं मिला है। पर पुलिस इस बिंदु पर भी काम कर रही है ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article