नगर निगम की फिर खुली पोल! पटना के कई इलाके हुए जलमग्न, जरूरत का सामान लाने में लोगों को हो रही परेशानी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना कोरोना महामारी के बीच आए ‘यास’ तूफान ने बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार की शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से आम लोगों को जरूरत का सामान लेने घर से बाहर जाने में परेशानी हो रही है. लोग डंडा लेकर सड़क पर चल रहे हैं, ताकि वो पानी गहराई नाप सकें. साथ ही ये भी जांच सकें कि कहीं मेनहोल तो खुला तो नहीं है.

बता दें कि पटना के जिन इलाकों में फिलहाल जलजमाव की समस्या है उनमें लंगरटोली चौराहा, बिहारी साव लेन, लालजी टोला, राजेंद्र नगर का रोड नंबर-एक, कंकरबाग के कुछ इलाके, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है, जिससे वे काफी परेशान हैं और नगर निगम को कोस रहे हैं.

लोगों का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है. नगर निगम की ओर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन में दुकान भी तय समय पर ही खुलते हैं, ऐसे में मजबूरन बारिश में ही आवश्यक सामान खरीदने के लिए निकलना पड़ रहा है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर से लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article