पटना में दिनदहाड़े हत्या, थाना से 300 मीटर दूर युवक को गोलियों से भूना

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वारदात आलमगंज थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर, पोस्ट ऑफिस के पास अंजाम दी गई। हत्या के बाद अपराधी मौके से आसानी से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार और पटना सिटी एसडीपीओ राज किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की कमान संभाल ली। पुलिस ने मौके से कई कारतूस के खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साथ ही अपराधियों तक पहुंचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मृतक की पहचान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

वही इस ममले में सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा की आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से खोखे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एफएसएल और सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है। मृतक की पहचान की जा रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article