मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत मामला, सरैया के बाद सकरा में अब दो लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब का कहर जारी है। सरैया के बाद अब सकरा प्रखंड में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है। मृतक अशोक पंडित (38) व संत कुमार पंडित (36) उर्फ टुनटुन पंडित थे। अशोक की मौत शुक्रवार की देर रात स्थानीय अस्पताल में हुई। अशोक पंडित की पत्नी ने शराब पीने से मौत की बात कही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। संत कुमार की मौत शनिवार को ससुराल वैशाली के जंदाहा के एक अस्पताल में हुई। ससुर ने देसी शराब पीने से संत कुमार की मौत की बात कही है। परिजन उसका शव लेकर गांव पहुंचे। डीएसपी ईस्ट ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि एक अन्य की भी मौत की जानकारी है। छानबीन हो रही है।

बताया जा रहा है कि शराब से सरैया में दो दिनों में छह की मौत हो चुकी है। एसएसपी ने सरैया थानेदार रविंद्र कुमार यादव व प्रभारी थानेदार मो. कलामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीन चौकीदार भी निलंबित किए गए हैं। सरैया शराब कांड का तार मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद एक माफिया से जुड़ रहा है। शनिवार को पुलिस की एक टीम ने जेल जाकर करजा इलाके के शराब माफिया से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पुलिस को शराब की खेप मंगवाने से संबंधित सुराग भी मिला है। इसे लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस वैशाली व पटना पुलिस के सहयोग से पटना व वैशाली के दियारा में छापेमारी करने में जुटी है।

सरैया में दो दिनों में 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस भी एक्टिव है। मामले में वार्ड सदस्य सहित 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल बीते बुधवार की रात रूपौली गांव में स्थानीय नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य अमित कुमार बिट्टू की जीत की खुशी में शराब पार्टी हुई थी। इसमें डेढ़ दर्जन लोग शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में कईयों की जान जा चुकी है। कुछ लोग छिपकर अपना इलाज करवा रहे हैं। कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

Share This Article