मुजफ्फरपुर में अजीबोगरीब कारनामा करते दिखा यह व्यक्ति दुकान के बाहर रखे दूध का ट्रे लेकर फरार CCTV वायरल

Rajan Singh

NEWSPR DESK- यूं तो बिहार का मुजफ्फरपुर आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों को रहता है, लेकिन इस बार एक अलग ही मामला प्रकाश में आया है. जहा चोर की चोरी चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा रहा है की अहले सुबह एक स्कूटी सवार दुकान के आगे से दूध से भड़ा कैरेट लेकर भाग निकलता है.

वायरल सीसीटीवी में दावा किया जा रहा है शहर के विभिन्न मिल्क पार्लरों से दूध से भड़ा कैरेट प्रतिदिन सुबह ओला वाली स्कूटी गाड़ी से पहुंचता है और दूध का कैरेट चुड़ा कर भाग जाता है. जिसका कई दुकानों के सीसीटीवी में भी चोरी की घटना हुई कैद.

Share This Article