Muzaffarpur News : बेनीबाद पुलिस ने अलग-अलग कांडो में तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर में वरीय अधिकारी के निर्देश पर बेनीबाद ओपी पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने में लगी है। इसी कड़ी में बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के लक्ष्मनगर में कुछ लोग शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है, जिसके बाद ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने देर उक्त जगह छापेमारी कर चार लिटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान ओपी क्षेत्र के लक्ष्मनगर निवासी रंजन कुमार और सुभाष कुनाई निवासी मंगल पासवान के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी सफलता ओपी क्षेत्र के कांटा से मिली जंहा शराब मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजा पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों युवको को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। साथ ही कहा कि फरार आरोपी और शराब माफियाओं को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जाएगा। छापेमारी की अभियान लगातार जारी रहेगा।

मुज़फ़्फ़रपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article