NEWS PR DESK- रात के 12 बजते ही बाबा गरीबनाथ धाम हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। सावन की पहली सोमवारी पर उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही डाक कांवरियों का जत्था भी रात 11 बजे के बाद से शहर में प्रवेश करने लगे, इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैद दिखी. साथ ही दंड भरने वाले महिला-पुरुष कांवरियों और चलने में असमर्थ डाक कांवरियों को सेवा दल के सदस्य सहारा देते हुए मंदिर तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे.
रात 10 बजे से ही लगने लगी कतार :
सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार रात दस बजे से ही लगने लगी। रात बीतने के साथ भीड़ बढ़ने लगी तो कतार भी बढ़कर बाबा मंदिर से जिला स्कूल तक पहुंच गई। इसके साथ ही कांवरियों के जयघोष से पूरा कांवर पथ गुंजायमान होता रहा.
मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि कांवरियों के लिए दो मार्ग बनाए गए हैं। बारह बजे से अरघा से जलाभिषेक रात शुरू हुआ जो सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा।