मुजफ्फरपुर पुलिस ने छिनतई की घटना का किया सफल उद्भेदन, दो गिरफ्तार- महिला निकली लाइनर

Patna Desk

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 24घंटे के अंदर छिनतई कांड का सफल उद्भेदन करते हुए मामले में महिला सहित दो बदमाशो को धरदबोचा. साथ ही छीनी हुई रुपए भी बरामद किए गए. बताया गया की पीड़िता की चचेरी बहन ही लाइनर की भूमिका निभा रही थी, उसी के इशारे पर पैसा रखा बैग झपटा मारकर अपराधी फरार हुआ था.बता दें की बीते दिन पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के समीप टोटो से जा रही पीड़िता के बैग को बाइक सवार अपराधियों ने झपटा मार कर भाग निकला, जिसके बाद थाने में आवेदन दिया गया और बताया गया की बैग में एक लाख रुपए और कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे.

घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकर में लगी थी, इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर इस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके निशानदेही और पूछताछ के बाद इस कांड में लाइनर की भूमिका निभा रही एक महिला को भी गिरफ्तार किया. जो की घटना के समय टोटो में पीड़िता के साथ ही बैठी थी और उसी के निशानदेही पर बैग झपटा मार कर अपराधी भागे थे. इस तरह से पुलिस ने इस मामले में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया, जिसके पास से छिनतई की गई में से 70हजार रुपए बरामद किया गया साथ ही घटना के समय प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार दोनो के अपराधिक इतिहास के बारे में खंगार रही है. पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेसवार्ता कर दी..!

Share This Article