बिहार में जमीन माफियाओं ने उपस्वास्थ्य केंद्र को निजी जमीन बताकर बेच दिया, मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में जमीन माफियाओं द्वारा ज़मीन खरीद बिक्री का एक अनोखा मामला सामने आया है। माफियाओं ने स्वास्थ्य उप केंद्र को निशाना बनाते हुए उसे ही बेच दिया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के हांथ पैर फूलने लगे। जिसके बाद पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। बता दें की यह रा मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड का है। जहां पर आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं देने को लेकर बनाई गई एक उप स्वास्थ्य केंद्र को बेचा गया है।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। जमीन पर जब जांच कराई गई तो पाया गया कि उक्त जमीन पर किसी का मालिकाना हक नहीं है और इस पर कोई भी दाखिल खारिज नहीं कराई गई थी। ऐसे में वैशाली जिले के महुआ के एक व्यक्ति द्वारा बेचे जाने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रोक लगाई गई है।

जमीन पर वादी ने अपना मालिकाना हक जताते हुए दावा किया था। जिसके बाद अंचल अधिकारी ने मामले में जमीन पर किसी भी तरह का दावा होने से इनकार किया और अब म्यूटेशन को पेंडिंग में कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले और प्रकरण के बाद ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article