NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतगणना के बाद शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची सकरा थाना की पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसमे कई पुलिसकर्मी चोटिल तो कई घायल हो गए हैं। छापेमारी करने दगई पुलिस की ग्रामीणों ने पहले पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फिर कमरा बंद कर दारोगा की जमकर पिटाई भी की। बता दें कि घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं घायल पुलिस बल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार सकरा पुलिस ने सूचना के आधार पर रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के झिटकाही गाँव मे शराब की पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुचीं पुलिस टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया साथ ही उनके साथ मारपीट की है। इस घटना में लग्भग 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बंधक की सूचना पर पहुंची जिले के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त करवाया। वहीं घायल पुलिस बल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के उपमुखिया के यंहा जीत का जश्न मन रहा था, उक्त व्यक्ति का बलिराम बताया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लग्भग आधा-दर्जन के आसपास लोगों को हिरासत में लिया। घायल पुलिसकर्मी सरोज ने बताया कि सूचना मिली कि जीत के बाद शराब वितरण की जा रही है, जिसके बाद छापेमारी करने पहुंचे थे। इतने में छत पर लग्भग 20-30 लोग निचे इंटा, पत्थर फेंकने लगे। इसके साथ ही धारदार हथियार से भी हमला कर दिया।
वहीं घायल पुलिसकर्मी अंकित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पुलिसकर्मी को बंधक बनाया गया, जिसके बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सामने से लोगों ने पत्थर फेंकने लगा, लाठी चलाने लगा, और फायरिंग भी की।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट