NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए रोहुआ के पास से पिक अप पर लदे 77 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर एक पिक अप पर विदेशी शराब की खेप आने वाली है। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल उत्पाद सब इंस्पेक्टर कुमार रवि शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और मुसहरी के साथ ही एक कारोबारी को भी धर दबोचा। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मालीघाट के राजा कुमार उर्फ रौशन के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी सफलता मुसहरी थाना पुलिस को मिली, जहां थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कोठिया से दो लग्जरी कार से लगभग 108 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ ही 2 कारोबारी को भी धर दबोचा गया। वहीं गिरफ्तार कारोबारी की पहचान विकास कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर लगातार कारोबारी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद की टीम भी तत्पर है। इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई थी कि मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में एक पिकअप से विदेशी शराब की खेप आने वाली है। जिसके बाद कुमार रवि शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर भेजा गया। जहां से टीम ने छापेमारी कर एक पिकअप से 77 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही एक कारोबारी को भी धर दबोचा गया है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट