NEWSPR DESK- आपको बता दें कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है शनिवार को मजिस्ट्रेट छानबीन के लिए हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे थे,
उधर अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि शहाबुद्दीन का शव स्वजन को सौपे जाने के पहले पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है वोट की निगरानी में ही पोस्टमार्टम होगी,
संभावना है कि सोमवार को बोर्ड के गठन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी जिसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा इस कार्य में विलंब के बारे में अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में मौत से जुड़ा मामला होने के बाद कुछ कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन जरूरी है.
आपको बता दें कि हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा बिहार के सिवान से राजद का पूर्व सांसद शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद था और कोरोना के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसको लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,