NEWSPR डेस्क। नवादा के गोविंदपुर प्रखंड बकसौती पंचायत के वार्ड नंबर 01 लाखवत विगहा के ग्रामीण को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कारण यहां का नल-जल महिनों से बंद पड़ा है। लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महाकांक्षी योजना हर घर नल का जल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा राशि का निकाशी कर बंदर बांट कर गया और नल-जल को अधुरा छोड़ दिया गया, अभी तक नल-जल का टंकी नहीं लगा है और वार्ड सदस्य द्वारा अपने घर में नल-जल का बोरिंग और टावर बनाया गया है जिसके कारण हमलोगो को पानी नहीं मिल पा रहा।
बता दें कि लाखवत विगहा निवासी मिथलेश यादव, कुलदीप यादव,लालजीत यादव, बलवीर यादव, सुनीता देवी, चिन्ता देवी, शिवनंदन यादव, हन्ना यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। नल-जल महिनों से बन्द पड़ा है। उन्होंने कहा कि वार्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव की मर्जी होती है तभी कभी कभार नल-जल चालु होता। बाकी समय बंद ही रहता है और अपने घर में टावर बनाकर अपना नीजी कार्य वह करवाते हैं। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल का मोटर बनवाने के लिए 30रू प्रति घर लिया फिर भी मोटर बनाकर नल-जल नहीं चालु किया। नल-जल बंद रहने से पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है दुसरे के चापाकल से बात बोली सुनकर पानी लाना पड़ता है ।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया की नल-जल चालु करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और जेई से कई बार सिकायत किया गया, मगर आज तक कोई कारवाई नहीं हुआ जिसके कारण हम ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा की पदाधिकारी द्वारा जल्द नल-जल चालु नहीं करवाया गया तो बीडीओ को लिखित आवेदन देते हुए रोड जाम कर विरोध करने की बात ग्रामीणों ने कहा।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट