NEWSPR DESK- Nalanda एक बार फिर से नालंदा जिले में मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। आपको बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में संजू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बताया जाता है कि संजू कुमारी हिलसा थाना क्षेत्र इलाके गांधीनगर वार्ड नंबर 5 में रहकर मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी की।
संजू कुमारी ने हाई स्कूल दल्लू बीघा हिलसा में पढ़कर मैट्रिक के परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया है। संजू कुमारी की सफलता की खबर सुनते ही पूरे प्रखंड में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।
परिजन संजू कुमारी की सफलता में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। संजू कुमारी पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहती हैं।संजू कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में 484 नंबर लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
संजू कुमारी के पिता एक किसान हैं और उन्होंने खेती करके ही अपने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाया है। संजू कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजनों को दिया है। जबकि नालंदा जिले के ही दल्लू विघा के रहने वाली ही अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
वही चंडी प्रखंड के मुबारकपुर के रहने वाले छात्र कृष्णा कुमार ने 480 नंबर लाकर पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। सफल छात्र-छात्राओं ने कहा उन्होंने घर पर ही रह कर self-study की जिसके बाद आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।