NALANDA में बीजल पानी‌ के लिए सड़क पर ग्रामीणों ने जाम कर किया बवाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- NALANDA- एक बार फिर प्रचंड गर्मी के बीच पानी और बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ताजा मामला नालंदा जिले की है जहां करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के मकरौता और चंडी के रामघाट के पास अक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया।

 

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों प्रचंड गर्मी के बीच 6 से 7 घंटे ही बिजली की सप्लाई की जाती है। जिससे बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस इलाके में अधिकारियों का निवास है उसे इलाके में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से की जाती है।

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि वक्त पर पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण हम लोगों का दिनचर्या वक्त पर नहीं हो पता है। इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

Share This Article