रातभर थिरकती रही बार-बालाएं, जमकर लगे ठुमके, प्रशासन को भनक तक नहीं, एक जिले में दो-दो जगहों पर नाच कार्यक्रम

Patna Desk

नहीं थम रहा ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम : बिहार में शादी विवाह में ऑर्केस्ट्रा डांस आम बात है। लेकिन फिल्हाल कोरोना काल चर रहा है। संक्रमण से बचने के लिये कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंशिंग पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हो सरकार इसके लिये कई रणनीति तैयार उसपर अमल कर रही है। इसी के लिये लॉकडाउन लगाये गये। धीरे-धीरे कई चरणों में अब लॉकडाउन को खोला जा रहा है। पर यहां के लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है। यहां ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम तक का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही ।

एक जिले में दो-दो ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम : मामला नालंदा जिले का है। रहुई थाना इलाके में विशुनपुर गांव और अंगौरी थाना क्षेत्र तेलिया मई गांव में शादी समारोह था। इस दौरान ऑर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। आपको बता दे बिहार में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू जारी है। वहीं, थोड़ी सी गाइडलाइंस में ढील देने के बाद फिर से लोग कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देने के लिए बार बालाओं के ठुमके लगाना शुरु कर दिए हैं।

रातभर ठुमके लगाती रही बार-बालाएं : रात भर दोनों थाना क्षेत्रों में बार बालाओं के ठुमके लगते रहे, अश्लीलता परोसी गई, लेकिन स्थानीय थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी कि वह स्थानीय थाना के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी सूचना दे सके । अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के आयोजन का ज़िम्मेदार आख़िर कौन होगा। इन सब मामलों को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है। क्या गांव में इस तरह के आयोजन से कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ा तो कौन ज़िम्मेदार होगा। स्थानीय प्रशासन या ज़िला प्रशासन, ये बड़ा सवाल है।

Share This Article