नालंदा: शहीद जगदेव प्रसाद के 47वीं शहादत दिवस पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा- सरकार चाहे जिसकी भी हो भ्रष्टाचार हर जगह फैला है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने राजद के तेजप्रताप य़ादव पर तंज कसा है। बिहारशरीफ में शोषित समाज दल के संस्थापक अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 47 वीं शहादत दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्से लेने के दौरान उन्होंने तेज प्रताप पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कि जिन लोगों का घर भ्रष्टाचार से खुशहाल होता है, उस घर की स्थिति होती है आपस में लड़ना, रावण का भी नाश इसी तरह हुआ था।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला होलते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार की नींव से घर में खुशहाली लाना चाहा पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर आपस में ही लड़ाई होते रहती है। इसके अलावा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के लिए कहा कि वह शहीद जगदेव के सपनों का सरकार बनाना चाहते हैं। चाहे लालू यादव की सरकार हो या नीतीश कुमार या भाजपा की सरकार हो सभी जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है।आम जनता तबाह है।

इन सभी मुद्दों को लेकर वह पटना में जगदेव विचार मंच समेत अन्य पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेगें। बैठक के बाद आगामी 30 सितंबर को पार्टी बनाने की घोषणा करेगें। क्योंकि जगदेव बाबू शोषितों, दलितों और वंचितों के नेता थे और उनके विचार पर चल कर ही नए समाज का निर्माण कर सकेंगे। इस मौके पर सम्राट अशोक जागृति मंच के जिलाध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा, शोषित समाज दल के पूर्व जिलाध्यक्ष नीखेलेश कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे।

नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article